Latest News Trending Trending News

Atal Penson Yojana : सरकार अब पति पत्नी देगी हर महीने दस हजार की पेंशन, यहाँ से करें आवेदन

Atal penson Yojana : सरकार अब पति पत्नी देगी हर महीने 10,000 की पेंशन, यहाँ से करें आवेदन । 

2015 में अरुण जेटली के द्वारा अटल पेंशन योजना को लाया गया था इस योजना का उद्देश्य असंगठित परिवारों को मजबूत आर्थिक सहायता पहुंचाना है जिससे इनके जीवन में सुधार हो सकें और यह आत्मनिर्भर बन सकें इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है चलिए हम लोग जानते हैं इस योजना के बारे में कैसे लाभ उठाना है कैसे फॉर्म को भरना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इसकी सारी जानकारी देने वाला हूं।

Atal Pension Scheme Benefits

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) एक लोकप्रिय सामाजिक सुरक्षा योजना है ! इस योजना के तहत, ग्राहकों के लिए 1,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति माह की मासिक पेंशन ( Pension ) की गारंटी है ! न्यूनतम पेंशन के लाभ की गारंटी केंद्र सरकार देती है ! सरकार ग्राहक के योगदान का 50 प्रतिशत या प्रति वर्ष 1000 रुपये, जो भी कम हो, का सह-योगदान करती है !

Atal Yojana

ये भी पढ़ें :- यहां बैठे अपने पुराने नोट और सिक्के लाखों रुपए मिलेंगे

कौन-कौन से फॉर्म को भर सकता है ?

● सरकार के द्वारा या असंगठित परिवार या मजदूर एवं गरीब लोगों के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया था ।

● पति और पत्नी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए

● यह योजना उन लोगों के लिए है जो आयकर नहीं भरते हैं

● केंद्र सरकार भी ग्राहक के योगदान का 50% या 1,000 रुपये प्रति वर्ष देती है

● इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद दंपत्ति के लिए 10,000 रुपये प्रति माह की सामूहिक पेंशन का लाभ मिलता है

इस योजना में इतना जमा करने पर ही मिलेगा ।

यदि प्रवेश की आयु 18 वर्ष है, तो व्यक्ति को 1000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रति माह 42 रुपये का भुगतान करना होगा !

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) 2000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 84 रुपये प्रति माह,

3,000 रुपये मासिक पेंशन ( Pension ) के लिए 126 रुपये प्रति माह,Atal Yojana

4,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह और

5,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 210 रुपये प्रति माह !
APY के लिए पात्रता

Atal Pension Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

● सबसे पहले आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए अगर नही है तो आप अकाउंट खुलवा ले

● उसके बाद आप इस पेंशन योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले ।

● आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट कर ले
उसके बाद आवेदन पत्र भरें

●इसके साथ आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी देनी है

● साथ ही अपना मोबाइल नंबर दें

● अब इसे अपने बैंक में जमा करें ।

जाने कौन कौन है फॉर्म भरेगा

चूंकि अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) असंगठित उद्योग के श्रमिकों जैसे माली, ड्राइवर, नौकरानियों आदि के लिए है ! इसलिए, इन व्यवसायों के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 42 – 210 रुपये का योगदान करने की आवश्यकता है | Atal Yojana

सरकारी योजनाओं से संबंधित खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Telegram – Join