Beijing Winter Olympics 2022
यह एक शीतकालीन ओलम्पिक खेल हैं जो इस बार चीन के बीजिंग शहर में कराया जा रहा हैं/ इस बार विंटर ओलंपिक्स खेल में 91 देशो के खिलाडी शामिल होने जा रहे हैं/ जिसमे कुल मिलकर 2871 एथलीट में से 1581 पुरुष होंगे जबकि 1290 महिला खिलाडी भी शामिल होगी। भारत से इस बार अल्पाइन स्कीयर मोहमद आरिफ खान इन खेलो में सबसे पहले हिंसा लेंगे/
Beijing Winter Olympics 2022
विंटर ओलंपिक्स खेल 4 फरवरी 2022 से सुरु हो चूका हैं, जिसका ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार को चीन के सहर विजिंग में नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगी इस स्टेडियम को वर्ड्स नेस्ट भी कहा जता हैं/ इस बार कोविद -19 के कारन कई तरह के समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं/जैसे की जो भी खिलाडी बेजिंग के ओलंपिक्स खेल में भाग ले रहे वो सभी का प्रत्येक दिन कोविद-19 का रोजाना टेस्ट होगा/ तब जाकर किसी भी खिलाडी को इस खेल में भाग लिया जा रहा हैं/
91 देशो ने इस खेल में लिया हिसा
विंटर ओलंपिक्स खेलो में 91 देशो के खिलाडी हिसा लेने जा रहे हैं जिसमे कुल मिलाकर सभी एथलीट 2871 होंगे, जिसमे से 1581 पुरुष एथलीट होंगे और 1290 महिला एथलीट होंगे जो अपने अपने देशो का प्रतिनिधित्व करेंगे/ ठण्ड और कवीड को देखते हुए इस बार समरोह को लगभग 100 मिनट ही चलने की उम्मीद हैं/
ये भी पढ़े:–जियो का प्लान हुआ अब और सस्ता जल्दी देखो Click Here
भारत के एक खिलाडी इस खेल में होंगे शामिल
आपको बता दे की विंटर ओलंपिक खेल भारत के एक खिलाडी शामिल होंगे/ भारत से इस बार अल्पाइन स्कीयर मोहमद आरिफ खान इन खेलो में सबसे पहले हिसा लेंगे/
विजिंग रचेगा इतिहास
जुलाई 2015 में पिछले बार बीजिंग में मेजबान शहर में ये खेला जुआ था/ 2022 में विंटर ओलिंपिक खेल चिंन के विजिंग में नेशनल स्टेडियम में जा रहा है, इससे पहले 2020 में समर ओलिंपिक भी आयोजित किया गया था/
ये भी पढ़े:- अब सभी को सरकार के तरफ से मिलेगा हरेक महीने 1000 रूपये Click Here
3 महीनो से यहाँ छिडकी जा रही है वर्फ
आपको बता दे की विंटर ओलम्पिक खेल के लिया यहाँ नकली यानि कृत्रिम वर्फ लगभग तीन महीनो से छिडकी जा रही है बीजिंग मात्रा एक पहला ऐसा शहर हैं जो पूरी तरह से कृत्रिम वर्फ का उपयोग करेगा/ कृत्रिम वर्फ के लिए इटली की कम्पनी से वर्फ बनाने वाली मचिनो को लाया गया है/ नवंबर 2021 से यह मशीन वर्फ निकाल रही हैं//