Latest News Trending Trending News

Bihar Sand Start : बिहार में शुरू बालू खनन ,सस्ता मिलेगा अब ।

Bihar Sand Start : बिहार में शुरू बालू खनन ,सस्ता मिलेगा अब । 

Bihar Sand News

बिहार का सबसे बड़ा उद्योग बन चुके हैं लगातार बालू खनन आज से फिर शुरू हो जाएगी मानसून के कारण पिछले तीन-चार माह से बंद खनन के कार्ड्स को शुरू अब हो गया है इसके साथ ही सरकार ने अगले 3 माह तक बालों खनन करने के लिए पुराने खनन ठेकेदार को ही विस्तार दे दिया है अबे फिर से पुराने ही खनन ठेकेदार को 25 दिसंबर तक खनन कर सकेगी हालांकि इसके पहले इन्हें निर्धारित अवधि के लिए रॉयल्टी की राशि फिर से करनी होगी तभी पुराने ठेकेदार को बालू खनन करने का निर्देश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :- स्कूल कॉलेज में इस महीने 22 दिन छुटी देखें 

Bihar Sand Start

Bihar Sand Start 

इस समय बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है इसके तहत जिला वार जिला अधिकारी के नेतृत्व में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया लगभग शुरू की गई है अलग-अलग जिलों में अलग-अलग बालू घाट नीलामी होंगे लेकिन इससे पहले नीलामी से पहले पुराने ठेकेदार को ही 25 दिसंबर तक खनन करने की निर्देश दिया गया है इस प्रक्रिया में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है लिहाजा खान एवं वितरित विभाग ने पुराने बालू ठेकेदारों को ही खनन की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है इससे सुबह में बालू की किल्लत नहीं होगी एनजीटी के प्रावधान के तहत प्रदेश में जुलाई से सितंबर तक बालू खनन नहीं होता है।

अक्टूबर महीने बालू खनन शुरू

नई नीति के अनुसार अक्टूबर से नए बालू घाटों की अलग 5 सालों के लिए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट डीएसआर के आधार पर की नीलामी से बंदोबस्ती होगी डीएसआर ने खनन योग बालू की मात्र और स्वामित्व को आधार बनाया गया है ऐसे में बालू की कीमतें जिलों में बाजार से तय होगी आपात स्थिति में बालू की कीमत को जिला प्रशासन नियंत्रण कर सकते हैं पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने सभी जिलों को जिला सर्वोच्च क्षण रिपोर्ट तैयार की इनमें वहां बालू घाट बालू के खनन योग मात्र आदि की विस्तृत जानकारी है सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश के बाद सुबह में नए प्रधान के अनुसार बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन इससे पहले सभी जिला भाई अपने अपने पुराने बालू के ठेकेदार को ही अभी सौंपा गया है कि अभी 2 महीने तक पुराने ठेकेदार एहि बालू घाटों का नीलामी करेगी।

इसी तरह से और भी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Telegram Join