BSNl New Recharge PLan 2022
BSNL के प्लान्स की कीमत 49 रुपये से शुरू होती है
कंपनी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा वाले प्लान दे रही है
150 रुपये से कम में कंपनी कई अफोर्टेबल प्लान्स ऑफर करती है
BSNL के पोर्टफोरियो में कई अफोर्डेबल प्लान्स शामिल हैं. कंपनी कई ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जो कम दाम में बेहतरीन बेनिफिट्स के साथ आते हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी कुछ ऐसे प्लान भी ऑफर कर रही है, जो बेहद कम बजट वाले यूजर्स के लिए हैं. अगर आप भी कम दाम वाले प्रीपेड प्लान्स की तलाश में हैं, तो BSNL के इन रिचार्ज प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में शामिल अफोर्डेबल प्लान्स की खास बातें.
jio, Airtel Vi: जिओ ऐयरटेल और Vi 2GB इंटरनेट का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान।।
49 रुपये से शुरू हैं BSNL Plans
दो ऐसे प्लान्स हैं, जो बेहद कम दाम पर आते हैं. यह प्लान्स उन यूजर्स के लिए खास हैं, जो कम खर्च में ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं. BSNL के STV_49 में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 49 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 100 फ्री मिनट्स वॉयस कॉल के लिए मिलते हैं. साथ ही यूजर्स को कुल वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलता है.
कई और सस्ते प्लान्स भी मिलते हैं
इसके अलावा कंपनी 99 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो सिर्फ वॉयस कॉलिंग के लिए है. इस प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है. यानी 22 दिनों तक आप बिना किसी टेंशन के फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. कंपनी 135 रुपये का भी प्लान ऑफर करती है. Voice_135 में यूजर्स को कुल 1440 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है
Telegram | Join |