Latest News Trending Trending News

Durga Puja : 55 लाख की लागत से बन रहा है नंबर – 1 दुर्गा पूजा का पंडाल देखें ।

durga puja pandal 2022Durga Puja : 55 लाख की लागत से बन रहा है नंबर – 1 दुर्गा पूजा का पंडाल देखें । durga puja pandal 2022,

दशहरा पूजा का समय कुछ ही दिन बच रहा है ऐसे में तैयारियां जोर शोर से सभी जगह चल रही है अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार के दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया जा रहा है पूरे देश भर में सबसे लोकप्रिय कोलकाता में दुर्गा पूजा को मनाया जाता है लेकिन भागलपुर बिहार में 55 लाखों की लागत से दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया जा रहा है जो देखने में विचित्र है चलिए जानते हैं कैसा या बनकर तैयार होगा !

भागलपुर में बनाया जा रहा है यह पंडाल

durga puja pandal 2022

55 लाखों की लागत से बिहार के भागलपुर में यह पंडाल का निर्माण किया जा रहा है क्या कहा जा रहा है कि आप कोलकाता में इसी तरह का मंदिर अवस्थित है इसी को देखते हुए इसका निर्माण किया जा रहा है यह बताया जा रहा है कि करीब पूरा तैयार होते होते 5500000 से भी ज्यादा का लागत हो जाएगा यह पंडाल पूरे बिहार भर में नंबर वन बनाया जा रहा है यह कहा भी जा रहा है कि कोलकाता के बाद दूसरे नंबर पर या पंडाल का निर्माण किया जा रहा है

राजा दल दुर्गा पूजा पंडाल

यह कहा जा रहा है कि या पंडाल का नाम राजा दल दुर्गा पंडाल रखा गया है राजा दल की ओर से या पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है यह पंडाल बिहार में काफी ज्यादा चर्चा में है भागलपुर के अलग-अलग गांव से एवं शहरों से आकर इस पं को देखते हैं ।

बिरला मंदिर के आधार पर बनाया जा रहा

क्या बताया जा रहा है कि पूजा पंडाल का नाम बिरला मंदिर दिया गया है बिरला मंदिर कोलकाता में अवस्थित है उसी के आधार पर यह पंडाल का निर्माण किया जा रहा है यह पंडाल का निर्माण एक महीना पहले से ही किया जा रहा है इसमें काफी ज्यादा खर्चा भी आ रहे हैं जिसका लागत एवं खर्चा उठाने वाले राजा दल के लोग हैं ।

भारत में सबसे महंगा पंडाल

आपको बता दें कि पूरे भारत भर में सबसे लोकप्रिय दशहरा पूजा कोलकाता में मनाया जाता है और वहां का पंडाल भी काफी ज्यादा मांगा होता है पूरे भारत में सबसे महंगा पंडाल सबसे ज्यादा धूमधाम से कोलकाता में मनाया जाता है एक महीना पहले से ही वहां पर तैयारियां एवं नाच गान किया जाता है लोग अलग-अलग जगहों से आकर वहां पर खास करके दशहरा पूजा का आनंद लेते हैं ।

Telegram Join 

● यहाँ भी पढ़ें:- Notes Sell : अगर आपको पास भी है यह ट्रैक्टर वाला नोट तो मिलेंगे लाखों ,पर्स खंगाल लीजिए ।