दिवाली के बाद भी सोने की कीमत में गिरावट जारी है। ऐसे में आप देव दीपावली से पहले 29531 रुपये में एक तोल सोना खरीद सकते हैं।
Gold Silver Price Update: नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब देव दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में अगर आप भी देव दीपावली से पहले सोना या फिर चांदी खरीदन चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।
देव दीपावली के बाद शादी-ब्याह का भी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आप अभी सस्ते में सोना-चांदी के गहने खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5700 और चांदी 22600 रुपये से भी ज्यादा सस्ता में खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – पूरे देश भर में लोगों के लिए आई बड़ी सूचना जानना बेहद जरूरी ।
सोमवार को ये था सोना-चांदी का भाव
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। Gold Silve
वहीं सोमवार को चांदी (Silver Price) 69 रुपये सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 221 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा Gold Silve
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 22 सस्ता होकर 50480 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 50278 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 20 रुपया सस्ता होकर 46240 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 17 रुपया सस्ता होकर 37860 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 13 रुपये सस्ता होकर 29531 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
किसी भी जनकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएं
ऑलटाइम हाई से सोना करीब 5700 और चांदी 22600 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5720 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22630 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। Gold Silve
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।