क्या Har Har Shambhu गाना कॉपी है। विदेशी महिला के कृष्ण भजन से चुराई गई धुन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम पूरा सच बताएंगे।Har Har Shambhu
वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है और लोगों की जुबां पर है भक्ति गाना आ रहा है हर हर शंभू इस गाने पूरे भारत में सुर्खियों में बना हुआ है यह गाना जितना तेजी से वायरल होगा उतना तेजी से गाने वाले लोग भी वायरल हो रहे हैं क्योंकि यह गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है क्या बताया जा रहा है कि यह गाना कॉपीराइट है जिसके चलते यूट्यूब ने इस गाने को हटा दिया है दूसरी तरफ गाने वाले लोग बता रहे हैं कि यह गाना कोई कॉपीराइट नहीं है इसी को लेकर खलबली मची हुई है पूरी खबर को विस्तार से जानेंगे ।
ये भी पढ़ें :- सरसो तेल भाव 50 लीटर तक गिरा ।
सावन के महीने में हर हर शंभू गाने ने धूम मचा रखी है। सावन किस महीने में हर कोई इसी गाना का चर्चा किए जा रही है। हर हर शंभू को पहले अभीलिप्सा पांडा और जीतशर्मा ने गाया। फिर फरमानी नाच ने इसे गाकर बहुत अच्छा फेम पाया। क्या आपको मालूम है कि हर हर शंभू गाने की धुन विदेशी महिला के कृष्ण भजन से ली गई है।
Har Har Shambhu Copy Song: सावन के महीने में आजकल हर कोई ‘हर हर शंभू’ गाना सुनते नजर आ रहा हैl सभी लोग इस गाने में खोये हुए हैंl यह गाना वाकई बहुत शानदार बन पड़ा हैl इस गाने को अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा ने गाया हैl गाने के वायरल होने पर इस पर फरमानी नाज ने भी दमदार गाना रिकॉर्ड किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर हर शंभू गाने की धुन कृष्ण भजन से ली गई है
हर हर शंभू… वो गाना जिसने इसे गाने वाले सिंगर्स की किस्मत बदल दी. 2 महीने पहले आया ये भोले का गाना सबका पसंदीदा बन गया है. इसे अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया. ‘हर हर शंभू शिव स्तोत्र की धुन, सिंगिंग, लिरिक्स से लेकर इसका प्रेजेंटेशन सब कुछ दमदार है. पर क्या आप जानते हैं ‘हर हर शंभू’ गाने की धुन विदेशी महिला अच्युत गोपी (Acyuta Gopi) के पॉपुलर कृष्ण भजन से ली गई है. तो क्या आपका फेवरेट सॉन्ग रियल नहीं बल्कि चुराया गया है? जानते हैं पूरा सच..
क्या कॉपी है ‘हर हर शंभू’ सॉन्ग ?
न्यूयॉर्क में रहने वाली अच्युत गोपी कृष्ण भक्त है. उनका गाया भजन भजमन राधे गोविंदा कृष्ण भक्तों के बीच बेहद पॉपुलर है. अगर आप अच्युत गोपी के इस कृष्ण भजन को सुनेंगे तो इसकी धुन सॉन्ग ‘हर हर शंभू’ से मेल खाती साफ दिखेगी. हारमोनियम बजाते हुए कृष्ण भक्ति में रंगी अच्युत गोपी का गाया ये भजन आपको भी भक्तिमय कर देगा.Har Har Shambhu
हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई है
दरअसल हट हट शंभू गाने की म्यूजिक औट धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन सुन से ली गई है। अगर आप अच्युत गोपी द्वारा गाए भज मन राधे गोविंद सुनेंगे तो इसकी चुन और हट हट शंभू गाने की धुन में समानता पाएंगे, फर्क यह है कि इसे म्यूजिक के माध्यम से थोड़ा सा अलग किया गया है। Har Har Shambhu
हर हर शंभू गाना यूट्यूब से हटा दिया गया था
आप यह जानकर भी दंग रह जाएंगे कि अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद हटा दिया गया था। इसका कारण यह था कि इस पर एक पर कॉपीराइट का स्ट्राइक आया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया था। इस बारे में बताते हुए जीतू शर्मा ने कहा था, ‘हर हर शंभू गाना यूट्यूब पर नही है। अच्युत गोपी जी को हमने इस गाने के बारे में बताया था और उन्हें हर हर शंभू गाने से कोई परेशानी नहीं थी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि वह बहुत खुश है कि इस धुन पर अब भगवान शिव जी का भी एक गाना है।
Telegram | Join |