सोनी टीवी का फेमस टीवी शो द कपिल शर्मा शो पर पटना के फेमस खान सर आने जा रहे है । सोनी टीवी ने इस एपिसोड का एक टीजर भी रिलीज भी किया है। जिसमें खान सर कपिल शर्मा और शो के दूसरे कलाकारों के साथ मस्ती करते हुए ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं। खान सर चहेतो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कीिअब अपने कार्यों के बल पर ये देश के प्रसिद्ध शो में देखेंगे।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास (Gaur Gopal Das), विवेक बिंद्रा, खान सर और सिंगर्स अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव नजर आएंगे. लेटेस्ट प्रोमो में कपिल शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास के साथ मस्ती करते नजर आए और उनसे मोहब्बत से जुड़ा सवाल कर दिया. साथ ही उन्होंने खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान के भी राज खोलते दिखे.
रवीना टंडन का नाम सुनकर शरम से लाल
रवीना टंडन का नाम सुनकर शरम से लाल हुए खान सर
हुआ यूं कि खान सर बॉलीवुड की हसीना रवीना टंडन (Raveena Tandon) को फॉलो करते हैं. अब अपने शो में कपिल ने खान सर से पूछ लिया कि, वह रवीना को भी फॉलो करते हैं क्या. हां में जवाब देते हुए खान सर का चेहरा ब्लश करने लगता है. उनकी मुस्कुराहट देखकर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि रवीना का नाम सुनते ही वह कितना मुस्कुराने लगे.
गौर गोपाल से पूछा ‘मोहब्बत’ से जुड़ा सवाल
कपिल शर्मा गोपाल दास का स्वागत करने के बाद कहते हैं, “सर का एक वीडियो देखा, जिसमें वह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की बात करते हैं. गुस्ताखी माफ हो सर. ये आपको स्टूडेंट होने का एक्सपीरियंस है या फिर कभी मोहब्बत में भी पड़े हैं.” गौर गोपाल दास कपिल के इस मजेदार सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, “कपिल आज बहुत लिबर्टी ले रहे हैं ।
बिहार के लोकप्रिय शिक्षक हैं खान सर
पटना के छात्राओं के बीच खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी अलग तरह की पढ़ाने की शैली ने खान सर को पूरे देश में पहचान दी है। उनका यू-ट्यूब चैनल पर एक एक वीडियो कई मीलियन में देखा जाता है। शायद ही कोई ऐसा खान सर के नाम से वाकिफ ना हो ।