सोनी टीवी के सबसे मशहूर सीरियल कपिल शर्मा शो पर खान सर विवेक बिंद्रा एवं गोपाल दास आए हैं जबसे एपिसोड आया है खूब सुर्खियों में खांसी है कई लोग खान सर से जुड़ी पूछे गए सवाल जवाब को जानना चाहते हैं इस पर कई लोग उन्हें आई लव यू लिखकर बताया तो खान सन में दोबारा उनको क्या जवाब दिया क्या है सच्चाई यह पूरी जानकारी है सभी को बताने वाला हूं तो आप लोग लास्ट तक जरूर बने रहें
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास (Gaur Gopal Das), विवेक बिंद्रा, खान सर और सिंगर्स अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव नजर आएंगे. लेटेस्ट प्रोमो में कपिल शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास के साथ मस्ती करते नजर आए और उनसे मोहब्बत से जुड़ा सवाल कर दिया. साथ ही उन्होंने खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान के भी राज खोलते दिखे.
रवीना टंडन का नाम सुनकर शरम से लाल
रवीना टंडन का नाम सुनकर शरम से लाल हुए खान सर
हुआ यूं कि खान सर बॉलीवुड की हसीना रवीना टंडन (Raveena Tandon) को फॉलो करते हैं. अब अपने शो में कपिल ने खान सर से पूछ लिया कि, वह रवीना को भी फॉलो करते हैं क्या. हां में जवाब देते हुए खान सर का चेहरा ब्लश करने लगता है. उनकी मुस्कुराहट देखकर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि रवीना का नाम सुनते ही वह कितना मुस्कुराने लगे.
गौर गोपाल से पूछा ‘मोहब्बत’ से जुड़ा सवाल
कपिल शर्मा गोपाल दास का स्वागत करने के बाद कहते हैं, “सर का एक वीडियो देखा, जिसमें वह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की बात करते हैं. गुस्ताखी माफ हो सर. ये आपको स्टूडेंट होने का एक्सपीरियंस है या फिर कभी मोहब्बत में भी पड़े हैं.” गौर गोपाल दास कपिल के इस मजेदार सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, “कपिल आज बहुत लिबर्टी ले रहे हैं ।
खान सर का शादी से जुड़ी खबर
खान सर से शादी से जुड़ी सवाल-जवाब कपिल शर्मा के द्वारा पूछा गया कपिल शर्मा ने खान सर से पूछा कि उनकी शादी हुई है या नहीं इस पर खान सन में हंसते हुए बताया कि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है इस पर पूछा गया कि कि उनकी शादी कब होगी या कब करेंगे इस पर खान सर ने मुस्कुराकर जवाब दिया अभी उनको और आगे जाना है बच्चों को भविष्य देखना है और इस सवाल को खान सर के द्वारा टाल दिया गया ।
बिहार के लोकप्रिय शिक्षक हैं खान सर
पटना के छात्राओं के बीच खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी अलग तरह की पढ़ाने की शैली ने खान सर को पूरे देश में पहचान दी है। उनका यू-ट्यूब चैनल पर एक एक वीडियो कई मीलियन में देखा जाता है। शायद ही कोई ऐसा खान सर के नाम से वाकिफ ना हो।