Latest News Log Gas Cylinder Trending Trending News

LPG Cylinder : त्योहारों में ले जाए सस्ता में LPG गैस सिलेंडर नवरात्रि को लेकर मिल रहा offer

LPG Cylinder : त्योहारों में ले जाए सस्ता में LPG गैस सिलेंडर नवरात्रि को लेकर मिल रहा offer 

अक्टूबर महीने में त्यौहारों को भीड़ लगी हुई है ऐसे में एलपीजी गैस सिलेंडर इस्तेमाल सबसे ज्यादा होगी क्योंकि छठ दुर्गा पूजा और दीपावली में खूब सारी मिठाईयां पूरे पकवान बनाए जाएंगे इसके लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का खपत ज्यादा होगा इससे पहले ही आपको एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कर के रख लेना है क्योंकि अभी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है चलिए जानते हैं कैसे सस्ते में बुक करना है और अभी सभी शहरों का एलपीजी गैस का दाम क्या है यह भी जानेंगे । 

एलपीजी गैस सिलेंडर नए भाव

एलपीजी सिलेंडर्स में राहत कॉमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा. इससे पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी. पिछली बार दाम में कटौती 6 जुलाई को की गई थी. तब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 रुपए से घटाकर 750 रुपए की गई थी

ये भी पढ़ें :- अक्टूबर महीने में स्कूल में छुट्टी है छुट्टी रहेगी देखें पूरा लिस्ट

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इस समय घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए है. इससे पहले 23 सिंतबर को इन कीमतों में बदलाव हुआ था, तब कीमतों को 1003 रुपए से बढ़ाकर 1053 रुपए किया गया था. वर्तमान में कोलकाता में घरेलू एलपीजी के दाम 1079 रु., मुंबई में 1052 रु. चेन्नई में 1068.50 रु हैं.

Gas Cylinder Price News: देशभर में एक तरफ जहां गैस सिलेंडर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, इस समय आपको करीब 300 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर मिल रहा है.

Today Gas Pride 2022 . 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर की कीमत: LPG Gas Cylinder Price

शहर प्राइस रुपये में

लेह 1299

आईजोल 1205

श्रीनगर 1169

पटना 1142.5

कन्या कुमारी 1137

अंडमान 1129

रांची 1110.5

शिमला 1097.5

डिब्रूगढ़ 1095

लखनऊ 1090.5

उदयपुर 1084.5

इंदौर 1081

कोलकाता 1079

देहरादून 1072

चेन्नई 1068.5

आगरा 1065.5

चंडीगढ़ 1062.5

विशाखापट्टनम 1061

अहमदाबाद 1060

भोपाल 1058.5

जयपुर 1056.5

बेंगलुरू 1055.5

दिल्ली 1053

मुंबई 1052.5

राज्यों की औसत कीमत शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है।

सस्ता गैस इस तरह बुक करें 400 में

आपको बता दें कि सरकार ने कंपोजिट सिलेंडर को पूरे देश में मंजूरी दे दी है. कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर की तुलना में 7 किलोग्राम हल्का होता. हालांकि, घरेलू सिलेंडर अभी जो उपयोग में लिया जा रहा है, उसका भार 17 किलोग्राम है. कंपोजिट सिलेंडर हल्‍का जरूर है, लेकिन यह काफी मजबूत है. इसमें थ्री लेयर हैं. दस किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर में अब 10 किलोग्राम गैस भी होगी. इस तरह इस सिलेंडर कुल भार 20 किलो होगा. हालांकि, लोहे वाले सिलेंडर का वजन 30 किलो से अधिक होता है.  इसलिए  इस सिलेंडर की कीमत 634 रुपए में  आपको मिल जाएगा. लेकिन त्योहरों के चलते या गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया गया है यह कम दामों में खरीद सकते हैं ।

नए कनेक्शन के लिए इस नंबर पर मिस कॉल करें

आप अपने एलपीजी गैस की बुकिंग सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है- आपका नया इंडेन एलपीजी कनेक्शन केवल एक मिस्ड कॉल दूर है। आप 8454955555 डायल करें और अपने दरवाजे पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करें। मौजूदा इंडेन ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से हमें मिस्ड कॉल देकर भी रिफिल बुक कर सकते है।

एलपीजी से संबंधित खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Telegram Join