LPG : रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 500 रुपए अपने घर ले जाएं सिलेंडर, जानें कैसे ।
नमस्कार भाइयों एवं बहनों अगर आप लोग भी बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं तो आप सभी लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सरकार के द्वारा दिया गया है इस वर्ष 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर सरकार ने सभी को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर मिल रहा है चलिए कैसे लेना है इसकी पूरी जानकारी आप लोग को देने जा रहा हूं ।
गैस सिलेंडर वर्तमान दाम
जिस एलपीजी सिलेंडर गैस की कीमत ₹900 था उसकी कीमत 500 रूपये हो जाएगी। मालूम हो कि कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाला सब्सिडी हटा दी थी। इसे अब फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है। सूत्रों की माने तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे। सब्सिडी के शुरू होते ही देश के लाखों-करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी की राशि 403 रूपये है।
ये भी पढ़ें :- जिओ दे रहा है 15 अगस्त को 155 में 1साल मुफ्त
सब्सिडरी हुई लागू
वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 500 रूपये ही लगेंगे।
इस गैस की कीमत काफी कम : इसके अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर विकल्प है। बता दें कि सरकार ने पूरे देश में अब कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी दे दी है। कंपोजिट सिलेंडर सामान्य गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का होता है। यह बिल्कुल पारदर्शी है। इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि गैस कितने खपत हुए हैं और कितने बच्चे हैं। कम अपोजिट गैस सिलेंडर हल्का और मजबूत सिलेंडर है। यह 10 और 5 किलोग्राम में उपलब्ध है। इस गैस को आप 634 रूपये में खरीद सकते हैं।
शहर प्राइस रुपये में
लेह 1299
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
भोपाल 1058.5
जयपुर 1056.5
बेंगलुरू 1055.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
दिन पर दिन मंगाए बढ़ते ही जा रही है ऐसे में एलपीजी सिलेंडर का दाम भी तेजी से बढ़ रहा है उस एलपीजी सिलेंडर को आप लोग सस्ते दामों में बुक करने के लिए ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से बुक करने पर डिस्काउंट के साथ साथ भारी छूट दिया जाता है एन एप्लीकेशन और ने वेबसाइट से बुक करने पर ₹200 से लेकर ₹500 तक भारी डिस्काउंट मिलता है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन पेमेंट कर गैस बुक कर रहे हैं तो आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
Lpg से जुड़ी खबर के लिए टेलीग्राम से जुड़े :- Telegram Join