Log Gas Cylinder Trending Trending News

LPG : रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 400 रुपए अपने घर ले जाएं सिलेंडर, जानें कैसे ।

LPG : रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 400 रुपए अपने घर ले जाएं सिलेंडर, जानें कैसे ।

गैस से जुड़ी खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े Whatsapp Group Join

दिनों- दिन बढ़ रहे महंगाई से लोग काफी परेशान है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छूती जा रही है। लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है। दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किया जाएगा। जिसके बाद 400 रूपये में गैस अभी मिल रही है। LPG

गैस सिलेंडर वर्तमान दाम

जिस एलपीजी सिलेंडर गैस की कीमत ₹900 था उसकी कीमत 400 रूपये हो जाएगी। मालूम हो कि कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाला सब्सिडी हटा दी थी। इसे अब फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है। सूत्रों की माने तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे। सब्सिडी के शुरू होते ही देश के लाखों-करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी की राशि 403 रूपये है।

ये भी पढ़ें :- जिओ दे रहा है 2GB और कॉलिंग 1साल के लिए 99 में ।

सब्सिडरी हुई लागू

वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 400 रूपये ही लगेंगे।

LPG

इस गैस की कीमत काफी कम : इसके अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर विकल्प है। बता दें कि सरकार ने पूरे देश में अब कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी दे दी है। कंपोजिट सिलेंडर सामान्य गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का होता है। यह बिल्कुल पारदर्शी है। इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि गैस कितने खपत हुए हैं और कितने बच्चे हैं। कम अपोजिट गैस सिलेंडर हल्का और मजबूत सिलेंडर है। यह 10 और 5 किलोग्राम में उपलब्ध है। इस गैस को आप 634 रूपये में खरीद सकते हैं।

LPG GAS – BOOK 

यहां बुक करे सस्ता सिलेंडर

दिन पर दिन मंगाए बढ़ते ही जा रही है ऐसे में एलपीजी सिलेंडर का दाम भी तेजी से बढ़ रहा है उस एलपीजी सिलेंडर को आप लोग सस्ते दामों में बुक करने के लिए ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से बुक करने पर डिस्काउंट के साथ साथ भारी छूट दिया जाता है एन एप्लीकेशन और ने वेबसाइट से बुक करने पर ₹200 से लेकर ₹500 तक भारी डिस्काउंट मिलता है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन पेमेंट कर गैस बुक कर रहे हैं तो आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

पल पल की खबर के लिए Telegram Join हो जाएं ।