Pathaan Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर बजा शाहरुख का डंका, ओपनिंग वीकेंड में मालामाल, 5वें दिन बंपर कमाई

फिल्म पठान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ओवरऑल इंडिया नहीं बल्कि पूरा वर्ल्ड वाइड में तेजी से देखे जाने वाले मूवीज अभी बन चुका है अभी वर्तमान में रविवार को 70 किलो से ज्यादा को कलेक्शन हो चुका है और अभी वर्ल्ड वाइड कभी 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन और इंडिया में करीब 290 करोड़ का कलेक्शन हुआ है पठान फिल्म ने पांच बड़े रिकॉर्ड बनाए जिसको जाना आपको बेहद जरूरी है तो चलिए जानते हैं अभी तक कितना टोटल कमाई हुई है और इस मूवी से कितने और कैसे बड़े रिकॉर्ड बने हैं

Pathaan
Pathan Poster

पठान ने किए 70 करोड़ की कमाई रविवार को

पठान मूवीस ने रविवार को 70 करोड़ की कमाई की आपको बता दें कि बसों के ऑफिस पर सबसे देखे जाने वाले मूवीज पठान तेजी सुनो इस मूवी को देख रहे हैं हम सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ ओं की भरमार लगी हुई है यहां तक शाहरुख खान ने कल आकर लोगों को शुक्रिया किया क्योंकि यह मूवीज बॉक्स ऑफिस में आग लगा रहे हैं

पठान की दमदार कमाई

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने रविवार को इंडिया में 70 करोड़ का जादुई कलेक्शन किया है. पठान के हिंदी वर्जन ने बुधवार को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.5 करोड़ कमाए. शुरुआती रुझान है कि फिल्म ने रविवार को इंडिया में 70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का ऑल इंडिया 5 दिनों का टोटल 290 करोड़ के करीब हो गया है. बहुत जल्द पठान 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार करने वाली है. बॉक्स ऑफिस पूरी तरह पठान-मय हो चुका है.

वर्ल्ड वाइड देखा जा रहा है पठान

इंडिया में ही नहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी पठान का डंका बज रहा है. फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. शाहरुख खान फैंस के लिए ये खुशी से झूमने का मौका है. रविवार को किंग खान ने मन्नत के बाहर खड़े फैंस को अपनी झलक दिखाई. किंग खान को देखकर फैंस ओवर एक्साइटेड हो गए. सभी ने शाहरुख खान को अपने कैमरे में कैद किया.

बॉक्स ऑफिस किंग बने शाहरुख

शाहरुख खान ने अपने इस धमाकेदार कमबैक से साबित कर दिया है कि वे असल मायने में बॉक्स ऑफिस के सरताज हैं. 4 सालों बाद स्क्रीन पर कम ही स्टार्स ऐसा धमाका कर पाते हैं. शाहरुख खान के स्टारडम की झलक थियेटर्स में देखने को मिल रही है. फिल्म को 5 दिन के लंबे वीकेंड का जबरदस्त फायदा हुआ है. पठान ने ट्रेड एनालिस्ट्स के गणित को भी गलत साबित किया है. फिल्म रोजाना नए कीर्तिमान रच रही है.

मंडे टेस्ट में पास होगी पठान?

चलो वीकेंड तो खत्म हो गया. अब पठान के लिए असली इम्तिहान की घड़ी आ गई है. पिछले 5 दिनों से पठान डबल डिजिट में ही कमाई कर रही है. कमाई का ये सिलसिला वीक डेज में भी बरकरार रहेगा या नहीं ये बहुत जल्द पता चल जाएगा. वैसे काफी उम्मीद है पठान का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ज्यादा डिप न हो, क्योंकि किंग खान फैंस का जोश हाई है, दूसरा मूवी लवर्स के पास पठान के सिवा सिनेमाघरों में देखने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है. अब सबकी नजरें पठान के फर्स्ट वीक कलेक्शन पर हैं.

Disclaimer: technicalranjay.com इस वेबसाइट पर बताए गए जानकारी इंटरनेट से ली जाती है तो ऐसे में अगर कोई भी जानकारी आपको गलत लगती है तो हम उसे हटा देंगे आपकी एक आदेश पर आपको बता दें कि आप अपने अनुसार आपके चयनित वेबसाइट के माध्यम से ही जानकारी उपलब्ध करें यह जानकारी हमारे द्वारा सही उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती हैं ।

सहारा से जुड़ी खबर के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े  Whatsapp Group Join

Ranjay Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ranjay is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.