Petrol Diesel Costly Price
Latest News Trending Trending News

Petrol Diesel Costly Price : अचानक बढ़ा पेट्रोल डीजल का दाम सभी हुए परेशान देखें अपने शहर का लिस्ट।।

Petrol Diesel Costly Price : बिहार में बढ़ रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम बिहार के कई जिलों में बीते कई दिनों से पेट्रोल डीजल का भाव स्थिर था . एक से पांच दिसंबर तक पटना में तो डीजल और पेट्रोल के दाम में एक पैसे का बदलाव नहीं हुआ था लेकिन अब पांच दिनों के बाद कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में बदलाव हुआ है।

Petrol Diesel Costly Price 

Petrol Diesel Costly Price
Petrol Diesel Costly Price

वेस्ट चंपारण में आज सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत है यहां आपको एक लीटर के लिए 109 रुपये 43 पैसे देने होंगे . सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल – डीजल के नए रेट्स ( Petrol Diesel Rate ) आज छह दिसंबर 2022 को जारी कर दिए हैं . पटना में पेट्रोल डीजल कैसे है ? ( Petrol Diesel Price in Patna Bihar ) राजधानी पटना में डीजल के भाव की बात करें तो यह 94.51 रुपये लीटर है।।

यह भी पढ़ें :  Lpg Gas Petrol Diesel New Price : पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दाम को सभी शहर में सस्ता कर दिया गया है।।

यहाँ भी पढ़ें:- Christmas Day Jio Data Offer : जियो सभी ग्राहक को दे रहा है क्रिसमस डे के खुशी में 10GB इंटरनेट मुफ्त में यहाँ से उठाएं फायदा।।

पटना में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.74 रुपये है . पेट्रोल और डीजल के रेट में पांच दिनों के बाद बदलाव देखने को मिला है . एक दिसंबर 2022 से पांच दिसंबर 2022 तक पटना में एक लीटर डीजल का दाम 94.04 पैसा था . आज यह बढ़कर 94.51 रुपये लीटर हो गया है . डीजल पर 47 पैसे तो पेट्रोल पर 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है . यानी पेट्रोल के साथ – साथ डीजल के दाम में भी पांच दिनों के बाद बदलाव देखने को मिला है 

यह भी पढ़ें :  Petrol Diesel Price Today पेट्रोल और डीजल के भाव में भारी गिरावट देखें आज के रेट।

अपने शहर के रेट चेक करें :

पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

पेट्रोल डीजल से जुड़ी जानकारी के लिए Whatsapp Group में जुड़ जाएँ।