रॉयल एनफील्ड ने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ एक नया बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लांच किया है। इस बाइक को फ्रांस तथा यूके में पहले ही लांच किया जा चुका है और अब यह बाइक भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को शीटमेटल ग्रे, स्टेंसिल व्हाइट, ग्रीन ड्रिल और प्लाज्मा ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm तथा व्हीलबेस 1465mm है।
बाइक के डाइमेंशन की बात करें, तो रॉयल एनफील्ड के इस बाइक का कर्व वेट 240 किलोग्राम है, जिसकी लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm तथा ऊंचाई 1105mm है, जो स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेचिस के साथ आता है।
तो आइए इस आर्टिकल में Royal Enfield Shotgun 650 मोटरसाइकिल के इंजन पावर, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में जानते हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Features And Specification
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपल नेविगेशन के साथ डिजिटल एनालॉग क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजेस्टेबल लीवर्स के साथ ग्लास एल्युमिनियम स्विच गियर, ट्यूबलेस अलॉय व्हील, बकेट सीट एलइडी हेडलैंप दिया गया है, साथ ही बाइक में लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, 12 Ah VRLA बैटरी, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, जीपीएस एंड नेवीगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो बाइक में 17 इंच का रियर व्हील तथा 18 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है, जो डुअल चैनल एबीएस के साथ आता है। बाइक में 78mm का बोर तथा 67.8mm का स्ट्रोक दिया गया है, जो असिस्ट और स्लिपर क्लच, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, गियर इंडीकेटर, फ्यूल इंजेक्शन डिलीवरी सिस्टम और BS6 Phase 2 इमिशन स्टैंडर्ड के साथ आता है।
Royal Enfield Shotgun 650 Engine And Power
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक में 648 सीसी का पैरेलल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5650 आरपीएम पर 52.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 7250 आरपीएम पर 46.39 bhp का पावर देता है। इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ एसिस्ट क्लच और स्लीपर दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। बाइक की फुल टैंक कैपेसिटी क्षमता 13.8 लीटर है तथा रिवर्स फुल कैपेसिटी क्षमता 2.7 लीटर है। बाइक की राइडिंग रेंज 304 किलोमीटर है, जो 1 Down 5 up गियर शिफ्टिंग पैटर्न के साथ आता है।
Royal Enfield Shotgun 650 Price Detail
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को कस्टम प्रो, कस्टम शेड और कस्टम स्पेशल वेरिएंट में पेश किया गया है, जहां कस्टम प्रो वेरिएंट प्लाज्मा ब्लू शेड और ग्रीन ड्रिल के साथ 3.70 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है, वहीं कस्टम शेड वेरिएंट 3.59 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। बाइक के टॉप वेरियंट मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 3.73 लाख रुपए है।