Sahara fresh news : सहारा निवेशकों को बल्ले बल्ले पैसा आना हुआ शुरू अपना नाम चेक ।
जो भी लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है उन सभी लोगों को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर निकल के आ रही है कहीं प्रयासों एवं कई चरणों के माध्यम से लोगों को पैसा मिला था लेकिन लगभग 99% से शहर के निवेशक है जिनका पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है उन सभी लोगों को पैसा मिलना शुरू हो गया है क्या करना होगा आपको पूरी जानकारी बताएंगे बस ध्यान से पढ़ें अपना पैसा को निकले क्योंकि पहले चरण यानी पहली किस्त का पैसा आने लगा है कल करीब 68 लख रुपए निवेशको खाते में ट्रांसफर किया गया
सहारा इंडिया आज का न्यूज़ ।
मंगलवार को सहारा इंडिया की गालूडीह शाखा की जमाकर्ता सोनामुनी मुर्मू के बैंक खाते में सीआरसीएस के जरिये प्रथम किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. पहली किस्त की रकम पाकर महिला काफी खुश है. सहारा के निवेशकों ने शायद ही सोचा होगा कि उनका पैसा वापस भी आएगा, लेकिन अब ऐसा हो रहा है. पहली किस्त आते देख गालूडीह क्षेत्र के सहारा निवेशकों में खुशी का माहौल है. निवेशक लगातार सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवेदन कर रहे हैं. Sahara fresh news
सहारा इंडिया की गालूडीह शाखा के पांच हजार से भी ज्यादा जमाकर्ताओं के बारह करोड़ रुपये से अधिक की राशि फंसी हुई है. बता दें कि सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों का पैसा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लौटा रही है.
रिजेक्ट अंडर प्रोसेस वाले क्या
जो भी लोगों का ऑनलाइन आवेदन सहारा पोर्टल पर किया हुआ है और स्टेटस में रिजेक्ट बता रहा है उन लोगों का भी अब धीरे-धीरे करके सही होने लगा है और जिन लोगों का अंडर प्रोसेस बता रहा है उन लोगों को भी पैसा जल्द उनके खाते में डाले जाएंगे इसके लिए प्रक्रिया चरण बार शुरू किया गया है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार या बताया जा रहा है कि हर राज्य का अलग-अलग डेट को दिया जाएगा ए फिलहाल मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और झारखंड बिहार में कुछ लोगों का पैसा प्राप्त हुआ है कहा जा रहा है कि जल्दी सभी राज के शहर निवेशकों को भुगतान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक कर दिए जाएंगे । Sahara fresh news
Artical Source – Internet
Disclaimer : आपको यह सूचित किया जाता है कि यह सारी न्यूज़ इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से लेकर बताई जाती है तो एक बार सत्यता की जांच खुद से जरूर करें क्योंकि यह वेबसाइट technicalranjay.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है ।