सहारा ताजा न्यूज़ : सहारा निवेशकों को भुगतान को लेकर हो गया फैसला, इस तरह चेक करें लिस्ट
जो भी लोगों का सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ था उन सभी लोगों का अब पैसा जाने लगा है इसके लिए क्या करना होगा पूरी जानकारी आपको नीचे बताया गया है आवेदन करने के बाद भी कई प्रकार के समस्या देखने को मिल रहा है उन लोगों के लिए क्या करना होगा पूरी जानकारी आपको नीचे बताया गया है आज यह देखा गया कि कई लोगों का पैसा भेजा गया है पैसा जाने के बाद लोगों को चेहरे पर खुशी दिखाई दे रहा है और उम्मीद है कि उनका सारा पैसा जल्द मिल जाएगा
सहारा इंडिया आज का न्यूज़ ।
मंगलवार को सहारा इंडिया की गालूडीह शाखा की जमाकर्ता सोनामुनी मुर्मू के बैंक खाते में सीआरसीएस के जरिये प्रथम किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. पहली किस्त की रकम पाकर महिला काफी खुश है. सहारा के निवेशकों ने शायद ही सोचा होगा कि उनका पैसा वापस भी आएगा, लेकिन अब ऐसा हो रहा है. पहली किस्त आते देख गालूडीह क्षेत्र के सहारा निवेशकों में खुशी का माहौल है. निवेशक लगातार सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवेदन कर रहे हैं.
सहारा इंडिया की गालूडीह शाखा के पांच हजार से भी ज्यादा जमाकर्ताओं के बारह करोड़ रुपये से अधिक की राशि फंसी हुई है. बता दें कि सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों का पैसा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लौटा रही है.

Sahara Refund द्धारा जारी Deficiency Communicated Status क्यूं दिखा रहा है?
Sahara Refund Deficiency Communicated Status दिखाने के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं –
● सही तरह से रिफंड एफ्लीकेश को ना भरना और Final Submit कर देना,
● दावे हेतु अपर्याप्य या गैर – जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा,
● दस्तावेजो को सही से अपलोड ना करना होगा,
● रिफंड एप्लीकेशन को व्याकरणिक शुद्धता के साथ ना भरना आदि।
● उपरोक्त गलतियां यदि आपसे भी हुई है तो आपको फटाफट रिफंड एप्लीकेशन का स्टेट्स चेक कर लेना चाहिए कुछ ही समय में Edit Or Correction के विकल्प की मदद से अपने आवेदन फॉर्म मे सुधार कर सकें और अपना पैसा रिफंड प्राप्त कर सकें।
सहारा पैसा चेक करें | Click Here |
Disclaimer : आपको यह सूचित किया जाता है कि यह सारी न्यूज़ इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से लेकर बताई जाती है तो एक बार सत्यता की जांच खुद से जरूर करें क्योंकि यह वेबसाइट technicalranjay.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है |
1 thought on “सहारा ताजा न्यूज़ : सहारा निवेशकों को भुगतान को लेकर हो गया फैसला, इस तरह चेक करें लिस्ट”
Comments are closed.