Sariya Rate Today
Latest News Trending Trending News

Sariya Rate Today: सरिया का रेट में आई भारी गिरावट घर बैठे खरीदें यहाँ से।।

Sariya Rate, Sariya Ka Rate Kya Hai, Sarita Rate Today, Sariya Rate New Price, Sariya Rate Ka dam 

सरिया का दाम अचानक सस्ता का दिया गया जैसा की आप सभी लोग ज्ञानी हसीं हमारे देश में पिछले कई महीनों से सरिया का दाम को बढ़ा दिया गया था पर आज हमारे देश में सरिया का दाम को घटा दिया है आप सभी लोग देख सकते हैं की सरिया का दाम कितना है।

किसी भी जनकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएं। 

 दिल्‍ली. मांग बढ़ने के कारण सरिया के दामों में एक बार फिर से तेजी आने लगी है. अप्रैल में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद जून में सरिया की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हुई थी और जुलाई के मध्‍य में तो दामों में करीब 4,500 रुपये टन की कमी आई थी. बाजार जानकारों का कहना है कि मॉनसून सीजन में मांग काफी कम होने के कारण अन्‍य भवन निर्माण सामग्रियों के दाम काफी गिरे थे. अब निर्माण गतिविधियों के धीरे-धीरे शुरू होने से सरिया सहित अन्‍य सामग्रियों के रेट चढ़ रहा है.

Sariya New Rate TodayToday

Sariya Rate Today
Sariya Rate Today

आपको बता दें कि देश में सरिये के भाव अप्रैल महीने में उच्चतम स्तर पर पहुंए गए थे और देश के कई शहरों में सरिया का भाव 85 हजार रुपये प्रति टन हो गया था. फिर जून में कीमतों में भारी गिरावट आई और रेट 45 हजार रुपये प्रति टन हो गए. जून अंत में फिर से सरिया के रेट चढ़ने शुरू हुए. इसके बाद 10 जुलाई के बाद सरिया के दामों में गिरावट आई. जुलाई अंत तक सरिया के रेट  59,000 रुपये टन तक आ गए.

क्‍या है सरिया का रेट?

देश में सरिया की कीमत पर नजर रखने वाली वेबसाइट Ayronmart के अनुसार, फिलहाल देश में सबसे सस्‍ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है. यहां इसका रेट 51,000 रुपये प्रति टन है. वहीं उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में सरिया का भाव देश में सबसे ज्‍यादा है और यहां ये 59,000 रुपये प्रति टन है.

पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में सरिया का भाव 58,100 रुपये है. देश की राजधानी दिल्‍ली में सरिया का भाव 13 अगस्‍त 2022 को 57,300 रुपये प्रति टन था. यूपी के गाजियाबाद में सरिया का भाव 55,800 रुपये प्रति टन है. छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में 53,000 और रायगढ़ में 52,000 रुपये प्रति टन है. उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरिया 55,000 रुपये मिल रहा है. गुजरात के भावनगर में सरिया का भाव 56,500 रुपये प्रति टन है.

ये भी पढ़ें- Bihar Sand Start : बिहार में शुरू बालू खनन ,सस्ता मिलेगा अब ।

गोवा में सरिया 56,100, मध्‍यप्रदेश के इंदौर में 55,800 रुपये और महाराष्‍ट्र के जालना में 56,200 और मुंबई में 56,600 रुपये प्रति टन बिक रहा है. राजस्‍थान के जयपुर में सरिया का भाव 56,100 रुपये प्रति टन है तो उड़ीसा के राउरकेला में यह 53,000 रुपये प्रति टन मिल रहा है. तमिलनाडू के चैन्‍नई में सरिया का भाव 57,000 रुपये और महाराष्‍ट्र के नागपुर में 53,300 रुपये प्रति टन बिक रहा है.