Cricket Latest News Trending Trending News

T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत भारत के लिए खतरे की घंटी, अब हर हाल में जीतना होगा अगला मैच

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने इस मैच को आसानी से जीत हासिल कर लिया अब पाकिस्तान के पास 4 पॉइंट हो गए हैं अगला मैच अगर पाकिस्तान जीता है तो उसके पास 6 अंक हो जाएंगे तो कहीं ना कहीं भारत को भी अगला मैच हर हाल में जीतना होगा तभी भारत पूरी तरह से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे चलिए जानते हैं पूरा समीकरण को !

यह भी पढ़ें :- सोना चांदी के भाव में आई भारी गिरावट जाने आज का ताजा रेट

टी20 वर्ल्ड कप का मौजूदा संस्करण रोमांच की हदें पार कर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के सुपर-12 में हर टीम 4-4 मैच खेल चुकी है. इसके बावजूद एक भी टीम सेमीफाइनल का टिकट नहीं कटा सकी है. दो नवंबर को भारत की जीत से सुपर-12 के ग्रुप 2 की तस्वीर कुछ साफ हो रही थी, लेकिन 3 नवंबर को यह फिर उलझ गई. यह उलझन पाकिस्तान की जीत से पैदा हुई है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराया. इसके साथ ही अब बाबर आजम की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में आ खड़ी हुई है. दूसरी ओर, भारत का अगला मैच ‘करो या मरो’ में तब्दील हो गया है.

यह भी पढ़ें :  T20 World Cup : इंडिया-पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन जारी चार बड़े बदलाव के साथ टीम इंडिया उतरेगी ।
T20 World Cup
T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का समीकरण समझने से पहले टूर्नामेंट का फॉर्मेट जान लेते हैं. टूर्नामेंट की टॉप 12 टीमों को सुपर-12 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं. ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स हैं. एक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. भारत की सेमीफाइनल खेलने की संभावना जानने के लिए ग्रुप-2 का पॉइंट टेबल देख लेते हैं.

आइए अब जान लेते हैं कि पाकिस्तान की जीत भारत के लिए खतरे की घंटी क्यों है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में दमदारी से शामिल हो गया है. अब अगर वह अपना आखिरी ग्रुप मैच बांग्लादेश से जीत ले तो उसके पॉइंट टेबल में 6 अंक हो जाएंगे. पाकिस्तान का नेट रनरेट भारत से बेहतर है. यानी, वह पॉइंट टेबल में भारत से ऊपर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें :  इंडिया-पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन जारी चार बड़े बदलाव के साथ टीम इंडिया उतरेगी ।

अपने आखिरी ग्रुप मैचों में 6 नवंबर को भारत का सामना जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स से है. इसी दिन पाकिस्तान-बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स का मैच होगा. इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश भिड़ेंगे. अगर इन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जीत जाएं तो वह पॉइंट टेबल में क्रमश: 7 और 6 अंक लेकर टॉप-2 में जगह बना लेंगे. ऐसे में भारत को जिम्बाब्वे को हर हाल में हराना होगा. अगर भारत मैच जीतता है तो वह ग्रुप में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगा. लेकिन अगर जिम्बाब्वे उलटफेर कर दे औैर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी मैच जीत लें तो भारत का खेल ख्रराब हो सकता है. T20 World Cup

यह भी पढ़ें :  इंडिया-पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन जारी चार बड़े बदलाव के साथ टीम इंडिया उतरेगी ।

PAK vs SA: पाकिस्तान की जीत किसी काम की नहीं, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स ही बचा सकते हैं उसे

वैसे भारत के पक्ष में एक और सूरत है. अगर बारिश के कारण भारत औैर जिम्बाब्वे के बीच अंक बांटने की सूरत बनी तो यह टीम इंडिया के पक्ष में जाएगा. इससे उसके 7 अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी नहीं पहुंच सकता है. लेकिन बारिश के भरोसे कोई टीम कभी नहीं बैठती. टीम इंडिया भी अपनी बाजुओं के सहारे ही आगे बढ़ना चाहेगी. वह जिम्बाब्वे को हराकर आगे बढ़ना चाहेगी, ताकि किसी अगर-मगर की आशंका को खत्म किया जा सके. T20 World Cup

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े Telegram Join