मैच के दौरान सूर्य कुमार यादव ab De Villiers के तरह करना चाहते थे छके की वारिश बौलर ने मौका देख कर चटकाया और खूब हसा।। T20 World Cup News

ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 186 रन बनाए हैं। भारत के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 50 रन ठोक दिए। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने भी फिफ्टी ठोकी। T20 World Cup News
भारतीय पारी के दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की खतरनाक बाउंसर ने पहले सूर्यकुमार यादव का हेलमेट तोड़ा, फिर फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्हें केन रिचर्डसन ने फंसा लिया। सूर्या ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर AB de Villiers की तरह छक्का मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हुए।
विकेट लेने के बाद हंसने लगा बॉलर
जब केन रिचर्डसन ने की गेंद पर उन्होंने स्क्वायर लेंग के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश की तो बॉलर ने उनके शरीर की तरफ गेंद फेंक दी। इस तरह सूर्या के बल्ले का एड लेकर गेंद हवा में उठी और सीधा बॉलर के हाथों में चली गई। बॉलर कैच लेने के बाद हंसने लगा, उधर सूर्या पवेलियन लौट गए। ये नजारा देख कॉमेंटेटर भी हंसने लगे।T20 World Cup News
जबरदस्त फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकला। 151 रनों के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले यादव टीम इंडिया के लिए जबरदस्त रन बना रहे हैं। उनका हालिया फॉर्म गजब का रहा है।
यहाँ भी पढ़ें:- Kisan Beneficiary Status New Update – पीएम किसान बैनिफिशरी स्टेट्स मे दिखने लगा 12वीं किस्त का पैसा