मंडी भाव 25 अप्रैल 2022: सरसों जौ गेहूं चना में हल्का उछाल, देखें प्रमुख फसलों के दाम।। Taja Mandi Bhav Today
प्रतिदिन न्यूज़ के लिए Whatsapp Group में जुड़ जाएं।
सरसों और चना भाव में गिरावट, गेहूं में हल्की तेजी, जानिए भाव और तेजी मंदी की रिपोर्ट

Rajasthan Mandi Bhav : आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान की विभिन्न मंडियो में तेजी-मंदी पर बात करेंगे और किसान भाइयों को भाव की भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. इस आर्टिकल में उन्हीं फसलों के कीमतें बताएंगे जिसमें बदलाव रहा यानि की जो फसलों में भाव तेज बिके या फिर मंदा रहें आइये जान लें एक विस्तृत भाव रिपोर्ट, राजस्थान राज्य में गुरुवार को मुख्य मंडियों में व्यवसाय काफ़ी मंदा रहा. फसलों के भाव कुछ नीचे दर्ज किए गए.
जयपुर मंडी
राजधानी जयपुर मंडी में गेहूं मिल डिलीवरी में मामूली गिरावट के साथ आज भाव 2325 रु/ क्विंटल रहा. सरसों 42 प्रतिशत में 100 रुपए की गिरावट के साथ आज 7150 रु/ क्विंटल बिकी. सरसों लूज भी 100 रुपए नीचे आकर 600 रु/ क्विंटल तक बिकी.
वहीं जयपुर में देसी चना के भाव 4700 रु/ क्विंटल रहे व चना मिल डिलीवरी 5050 रु/ क्विंटल पर रुके रहे. इसके अलावा जौ में 100 रुपए के उछाल के साथ इसके भाव जयपुर में 3100 रु/ क्विंटल रहे. बाजरा में भी 100 रुपए की तेजी रही, बाजरा आज 2300 रु/ क्विंटल रहा.
सरसों और चना भाव में गिरावट, गेहूं में हल्की तेजी, जानिए भाव और तेजी मंदी की रिपोर्ट
इस आसान पद्धति से यह नौजवान दिन मे रु. 80000 कमाता है!
राजधानी जयपुर मंडी में गेहूं मिल डिलीवरी में मामूली गिरावट के साथ आज भाव 2325 रु/ क्विंटल रहा. सरसों 42 प्रतिशत में 100 रुपए की गिरावट के साथ आज 7150 रु/ क्विंटल बिकी. सरसों लूज भी 100 रुपए नीचे आकर 600 रु/ क्विंटल तक बिकी.
यहाँ भी पढ़ें:- PNB Customer : पीएनबी खाताधारक जल्द यह काम करें वरना बंद हो जाएगा खाता,अगले 2 से 3 दिन में ।
वहीं जयपुर में देसी चना के भाव 4700 रु/ क्विंटल रहे व चना मिल डिलीवरी 5050 रु/ क्विंटल पर रुके रहे. इसके अलावा जौ में 100 रुपए के उछाल के साथ इसके भाव जयपुर में 3100 रु/ क्विंटल रहे. बाजरा में भी 100 रुपए की तेजी रही, बाजरा आज 2300 रु/ क्विंटल रहा.
श्रीगंगानगर मंडी
श्रीगंगानगर मंडी में कारोबार आज मिला-जुला रहा. गेहूं व चना में जहां चढ़ाव रहा तो वहीं जौ व सरसों के भाव नीचे आए. गेहूं 50 रुपए चढ़कर 2400 व चना 60 रुपए तेजी के साथ 5001 रु/ क्विंटल रहा.
सुमेरपुर मंडी
पाली की सुमेरपुर मंडी में सरसों में 50 रुपए की गिरावट के साथ यह 6600 रु/ क्विंटल रही. चना में 50 रुपए की मंदी के साथ भाव 4550 रहे तो मूंग 500 रुपए गिरकर आज 5000 रु/ क्विंटल तक बिका.
कोटा मंडी
कोटा मंडी में भी आज सरसों के भाव 200 रुपए नीचे रहे. सरसों यहां 6800 रु/ क्विंटल बिकी. कोटा में अलसी के दाम 800 रुपए गिरकर 6000 रु/ क्विंटल तक आ गए. वहीं मेथी में 200 रुपए के उछाल के साथ यह 5300 रु/ क्विंटल तक बिकी. देसी चना व उड़द में आज 100-100 रुपए कि गिरावट दर्ज की गई है.
अलवर मंडी
अलवर की मंडी में गेहूं, चना, सरसों व ग्वार सभी जिंसों के भाव आज नीचे रहे. गेहूं में 80 रुपए की गिरावट के साथ गुरुवार को भाव 2220 रु/ क्विंटल रहे. बाजरा 75 रुपए तेजी के साथ 2025 रहा, तो चना में 100 रुपए की गिरावट के साथ भाव 4700 रहे. ग्वार में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. ग्वार के भाव आज 5300 रु/ क्विंटल रहे. मेड़ता मंडी में गुरुवार को अवकाश रहा. भाव स्थिर रहे.