दोस्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच सुभमन गिल ने अपनी का अच्छे परफॉमेंस की और टीम इंडिया के मैच में होने वाले स्कोर में इन्हों ने अपने दम 208 रन बनाकर इस होने वाले मैच में शानदार घोषित हुए इस मैच में होने वाले 1 इनिंग में भारत ने टोटल 349 रन बनाए जिसमें से सबसे ज्यादा नावाद पारी खेलकर सुभमन गिल ने 208 रन को अपने नाम किये और भारत को काफी अच्छे स्कोर के साथ पहली इनिंग को पूरा किये पहली इनिंग में भारत की टोटल 349 रन और 8 विकेट के नुकसान से 50 ओवर में पहली इनिंग को पूरा किये है।।
Virat Kohli Shubman Gill

रोहित शर्मा ने अपने अच्छे बलेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टोटल 34 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी तरफ देखा जाए तो विराट कोहली ने भी अपने परफॉमेंस अच्छा करना चाह पर 8 रन हीं बनाकर आउट हो गए और फिर सुभमन गिल बैटिंग करते हुए पिच पे 3 विकेट गिरने के बाद सुभमन गिल ने जब बाहर निकलर छका लगाना चाह और बॉल मिस हो गई फिर कैमरे को विराट कोहली और रोहित शर्मा के तरफ जब किया गया तो उनके चेहरे पे जो सुभमन गिल पे दिख रही थीं ओ काफी बेकाबू चेहरे बनाये हुए थे ।।
यहाँ भी पढें:- Subhman Gill : दोहरे शतक लगाकर सुमन गिल ने बनाए बड़े-बड़े रिकॉर्ड , जाने ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में सुमन गिल के द्वारा 149 गेंद में 208 रन बनाकर एक बड़ा इतिहास रचा है इसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे आपको बता दें कि सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं साथ ही साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाला भी बेसमेंट बन गए हैं इससे पहले सचिन तेंदुलकर के द्वारा 1999 में 186 रन का पारी नाबाद खेला गया था और वह भी पार या टूट गया है ।
किसी भी जानकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएँ।।