Realme GT Neo 6 SE में 6.78 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो कि BOE S1 ल्यूमिनिसेंट मेटिरियल से बना है।
यह फोन अपने आप में पहला है जिसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद है। हालांकि यह HDR कंटेंट के लिए ही सीमित है।
ग्लोबल ब्राइटनेस के तौर पर यह 1600 निट्स को सपोर्ट करता है। या फिर रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह 1000 निट्स पर काम करता है।
। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2500Hz का टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है।
जो कि सटीक टच रेस्पोन्स देने में सक्षम है, और गेमर्स के लिए काफी उपयोगी बन जाता है।
डिस्प्ले पर कंपनी ने Corning Gorilla Victus 2 ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। स्क्रीन पर बेजल्स बेहद पतले हैं जो कि केवल 1.36mm के हैं।
फोन डिस्प्ले देखते समय आंखों पर बुरा प्रभाव न पड़े, कंपनी ने इसके लिए Greenfield AI प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
कंपनी का कहना है कि यह इंडस्ट्री का पहला एक्टिव आई प्रोटेक्शन सिस्टम कैरी करता है। फोन Realme UI 5.0 पर ऑपरेट करता है।