इंडियन मार्केट में 5G smartphone की बढ़ती मांग को देखते हुए फ़ोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को लॉन्च किया। ये 5g smartphone आपको बेहद
किफायती और कम बजट में मिल जायेगा।आइए जानते हैं आज के आर्टिकल में इसकी बैटरी और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
सैमसंग 5g स्मार्टफोन के आधुनिक फीचर्स की बात करे तो आपको एंड्रॉयड वर्शन 13 पर चलता है। जिसमे side fingerprint sensor की सुविधा भी दी जाएगी।
जिसका 6.67 इंच का PLS LCD डिस्प्ले होगा। जो 1080 x 2408 pixel resolutionऔर 399 ppi pixel density के साथ आता है।
ये डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। जिससे Movement on screen smooth होता है। जिसके मुताबित आपको water drop नॉच डिस्प्ले भी मिलेगा।
6000mAh की powerful Battery के साथ मिलेंगे धांसू Features Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन
सैमसंग 5g स्मार्टफोन के बेस्ट कैमरा की बात करें तो आपको 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 3rear cameras भी मिलेंगे। 1080p @ 30fps फुल hd video recording कर सकता है।
मसंग 5g स्मार्टफोन के कीमत की अगर बात करें तो मार्केट में ये phone की अनुमानित कीमत लगभग ₹15,990 हजार होगी।