बातचीत Baatchit VVI Objective Question – 12th Hindi Batchit

Baatchit VVI Objective Question, 12th Hindi Question Baatchit, 100Marks Hindi Baatchit VVI Objective, Batchit VVI Objective Chapter Wise,बातचीत इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, class 12 Hindi objective question pdf

बातचीत Baatchit VVI Objective

1.बातचीत शीर्षक पाठ का लेखक कौन है ?

(A)  बालकृष्ण भट्ट 

(B) रामधारी सिंह 

(C) जयप्रकश नारायण 

(D) बेनी प्रसाद 


2.बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था ?

(A) 23 जून 1844 

(B) 12 अप्रैल 1808 

(C) 21 मई 1818 

(D) 15 जनवरी 1806 


3.बालकृष्ण भट्ट का पिता का नाम क्या था? 

(A) बेनी प्रसाद भट्ट

(B) राम प्रसाद भट्ट

(C) शिवप्रसाद भाट

(D) गौरीशंकर प्रसाद भट्ट


4.बालकृष्ण भट्ट का माता का नाम क्या था?

(A) सावित्री देवी

(B) पार्वती देवी

(C) राधिका देवी

(D) श्यामा देवी


5.बालकृष्ण भट्ट का मृत्यु कब हुआ था

(A) 20 जुलाई 1914

(B) 10 जून 1905 

(C) 15 मई 1909 

(D) 20 सितंबर 1917 


6.बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बताना चाहते हैं?

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली

(C) सवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं


7.बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?

(A) भारतेंदु युग

(B) प्रेमचंद्र युग 

(C) द्विवेदी युग

(D)  इनमें से कोई नहीं

बातचीत महत्पूर्ण ऑब्जेक्टिव इंटर 


7.बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया?

(A) माधुरी

(B)  हिंदी प्रदीप

(C)  प्रभा

(D)  ज्योति 


8.भट्ट जी ने किस शब्दकोश का संपादन किया?

(A) अंग्रेजी शब्दकोश

(B)  उर्दू शब्दकोश

(C)  संस्कृत शब्दकोश

(D)  हिंदी शब्दकोश


9.बालकृष्ण भट्ट जी किस युग के प्रसिद्ध  रचनाकार?

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली

(C) सवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं


10.रॉबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के  उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

(A) फ्राइडे के 

(B) संडे के 

(C) एडिसन 

(D) स्टील 


12.बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था ?

(A) 23 जून,1884 को 

(B) 23 जून ,1844 

(C) 20 जुलाई,1902  

(D) 18 सितम्बर,1834 को 


13.कौन -सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?

(A) रेल का विकट खेल 

(B) कछुआ भरम  

(C) रेणुका  

(D) प्राच्यविघा 


14.भट्ट जी को किसने अंग्रेजी साहित्य के एडिसन और स्टील की श्रेणी में रखा है ?

(A) हजारी प्रसाद द्रिवेदी 

(B) डॉ नागेंद्र  

(C) रामचंद्र शुक्ल  

(D) रामविलास शर्मा 


15.बालकृष्ण भट्ट  निवास स्थान कहाँ था ?

(A) समस्तीपुर, बिहारी 

(B) पटना ,बिहार  

(C) वाराणसी ,उत्तरप्रदेश  

(D) इलाहाबाद ,उत्तरप्रदेश 

इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन


16.वाक् शक्ति के अभाव में मनुष्य क्या नहीं कर पता ?

(A) चल नहीं सकता 

(B) खा नहीं सकता  

(C) देख नहीं सकता  

(D) पढ़ने को शक्ति 


17.वाक् शक्ति के अनेक फायदों में कौन दो है ?

(A) बकबक एवं भाषण 

(B) घ्राण एवं दृस्टि   

(C) श्रवण एवं स्पर्श   

(D) स्पीच वक्तृता और बातचीत 


18.बालकृष्ण भट्ट ने कौन -सा मासिक पत्रिका निकला था ?

(A) प्रताप नामक 

(B) कर्मवीर नामक   

(C) हिंदी प्रदीप नामक  

(D) ज्योत्स्ना नामक 


19.बालकृष्ण के प्रहसन का नाम बताएं –

(A) आचार विडंबन 

(B) जैसा काम वैसा परिणाम  

(C) नई रौशनी का विष  

(D) इनमे से तीनो 


20.मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?

(A) विद्तापूर्ण बात करना 

(B) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना 

(C) भीड़ से बात करना 

(D) तर्कपूर्ण बात करना 


21.संयोगिता स्वयंवर किसकी रचना है ?

(A) श्रीनिवास दस की 

(B) श्यामसुंदर दास की 

(C) रामचन्द्र शुक्ल की 

(D) लाला भगवान दिन की


22.इनमे से कौन सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट ने लिखा था ?

(A) रहस्य कथा नूतन ब्रह्मचारी सौ अजान एक सुजान 

(B) हमारी घड़ी सदभाव का अभाव 

(C) गुप्त वैरी रसातल यात्रा उचित दक्षिणा 

(D) इनमें से सभी 

23.अशिक्षित लोगों  की बातचीत को क्या कहते है ?

(A) ठिठोली 

(B) गप्प   

(C) बतकही  

(D) हंसी मजाक 


class 12 Hindi objective question pdf


24.कितने बातो में पड़ी बातें खुल गति है ?

(A) दो व्यक्ति के कानो में 

(B) छः व्यक्ति के कानो में 

(C) तीन व्यक्ति के कानो में 

(D) एक व्यक्ति के कानो में 


25.यूरोपीय लोगों के बीच जो लोग बातचीत होती है उसे क्या कहते है ?

(A) साधरण बातचीत 

(B) असाधरण बातचीत 

(C) दुलार  

(D) समझदारी 


26.असल बातचीत के केवल दो व्यक्ति के बिच होती है ! किसने कहा था ?

(A) प्लेटो का 

(B) रूसो का   

(C) एडिसन का   

(D) मार्क्स का 


27.कितने बिच घंटे भर तक काँव काँव करते रहने पर भी कुछ न होगा ! 

(A) शिक्षक बिच 

(B) गिह्रनी के बिच   

(C) शशुष्क पंडितो के बिच    

(D) बनियो के बिच 


28.अनेक प्रकार की शक्तियां जो वरदान की भांति ईश्वर ने मनुष्य को दी है उसमें कौन  सकती है ?

(A) खेल कूद की सकती 

(B) वाक् शक्ति    

(C) लिखने का सकती   

(D) पढ़ने की सकती 


29.यूरोपीय विद्वान अपनी बातें किस प्रकार दूसरे के सामने रखते है ?

(A) मूर्खतापूर्वक ढंग से 

(B) चतुराईपूर्ण प्रसंग के द्वारा 

(C) शुष्क भाव से  

(D) बनियो के बिच 


Hindi 100Marks VVI Objective 

30.बालकृष्ण भट्ट की रचना “बातचीत” क्या है ?

(A) एकांकी 

(B) ललित निबंध  

(C) यात्रा समरण   

(D) ललित निबंध 

31.बालकृष्ण भट्ट  काल के रचनाकार है ?

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल   

(C) रीतिकाल   

(D) आधुनिक काल 

32.बालकृष्ण भट्ट मोटा मोटी कितना निबंध लिखें है ?

(A) 1000 

(B) 1001   

(C) 1002  

(D) 1003 

33.संवाद में सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

(A) तर्क 

(B) जिज्ञासा 

(C) आत्मीयता   

(D) प्रवाहपूर्ण 

Hindi Baatchit VVI Objective


#batchit_chapter_vvi_objective_question_answer_12th_hindi_100marks ,
hindi 100 marks 12th objective,12th hindi book 100 marks bseb pdf download,12 क्लास objective question 2021,इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव,hindi 100 marks 12th,bihar board class 12 hindi book solution,12th physics objective questions and answers in hindi pdf download,12th ka objective question,पूरी तैयारी करें इस लिंक पर दबाकर 

S.N 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
1 बातचीत – (बालकृष्ण भट्ट)
2 उसने कहा था – (श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी)
3 सपूर्ण क्रांति – (जयप्रकाश नारायण)
4 अर्धनारीश्वर – (रामधारी सिंह दिनकर)
5 रोज – (सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यान ‘अज्ञेय)
6 एक लेख और एक पत्र – (भगत सिंह)
7 ओ सदानीरा – (जगदीश चन्द्र माथुर)
8 सिपाही की माँ – (मोहन प्रकाश)
9 प्रगति और समाज – (नामवर सिंह)
10 जूठन – (ओमप्रकाश वाल्मीकि)
11 हँसते हुए मेरा अकेलापन – (मलयज)
12 तिरिछ – (उदय प्रकाश)
13 शिक्षा – (जे. कृष्णमूर्ति)
पद्ध खंड
14 कड्वक – (मलिक मुहम्मद जायेसी)
15 पद – (सूरदास + तुलसीदास )
16 छप्पय – (नामदास)
17 कवित्त – (भूषण)
18 तुमुल कोलाहल कलह में – (जयशंकर प्रसाद)
19 पुत्र वियोग – (सुभद्रा कुमारी चौहान)
20 उषा – (शमशेर बहादुर सिंह)
21 जन जन चेहरा तक – (गजानन माधव मुक्तिबोध)
22 अधिनायक – (रघुबीर सहाय)
23 प्यारे नन्हे बेटे को – (विनोद कुमार शुक्ल )
24 हर – जीत – (अशोक बाजपेयी )
25 गाँव का घर – (ज्ञानेन्द्रपति)

 

Ranjay Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ranjay is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Leave a Comment